विकासनगर, नवम्बर 7 -- विकासनगर पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इनमें से एक वारंटी चोरी और दूसरा एनडीपीएस ऐक्ट का आरोपी है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत दो वारंटियों फिरोज उर्फ गरीबा, निवासी मुस्लिम बस्ती विकासनगर और मेहरबान उर्फ माठू, निवासी कुंजाग्रांट को गिरफ्तार किया गया। मेहबान एनडीपीएस ऐक्ट जबकि फिरोज चोरी का आरोपी है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...