सहारनपुर, दिसम्बर 12 -- पुलिस ने दो अलग-अलग आरोपों में न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर दो वांछितों को गिरफ्तार कर न्यायायलय पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी अमरपाल शर्मा ने बताया कि गांव धर्मपुर गुज्जर निवासी अनुज को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजिकृत था। वहीं गांव अंबेहटा शेखा निवासी इरफान को भी न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार किया गया। जिन्हें न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...