सहरसा, जून 24 -- सहरसा, नगर संवाददाता बीते दो साल से गायब महिला आखिर अपने परिजनों को मिल गई। सदर थाना पुलिस के सहयोग से गायब महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। महिला से मिलने के बाद उसके पति सहित अन्य परिजनों में हर्ष व्याप्त हो गया। बंगाल के नार्थ 24 परगना निवासी अभिराम मंडल की पत्नी शोमा मंडल बीते दो साल से अपने परिजनों से बिछड़ कर इधर-उधर भटक रही थी। मानसिक रूप से बीमार महिला के बरामदगी के लिए परिजन काफी प्रयास किए। लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। जिसके बाद परेशान परिजनों ने कानून का सहारा लिया। महिला के गुमशुदगी के मामले को लेकर स्थानीय थाना मे भी गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया ।लेकिन इसके बावजूद महिला का कुछ पता नहीं चल सका। इसी बीच दो दिन पूर्व सदर थाना डायल 112 को महिला भटकते हुए मिली। जिसके बाद महिला साथ कोई हादसा नहीं हो इसके का...