औरंगाबाद, अगस्त 19 -- एमडीएम प्रभावित मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड के घोड़ा डिहरी पंचायत के मौखेता स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइयों को पिछले दो वर्षों से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। विद्यालय की रसोइया लीलावती देवी और सुनीता देवी ने बताया कि मानदेय नहीं मिलने से वे गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रही हैं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पुनम कुमारी ने भी इसकी पुष्टि की और कहा कि मानदेय नहीं मिलने के कारण रसोइया मध्यान्ह भोजन बनाने में उदासीन हो गई हैं। रसोइयों का कहना है कि यही उनकी आय का एकमात्र साधन है। भुगतान नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई, भोजन और स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...