पलामू, अप्रैल 25 -- विश्रामपुर। जिले के ऊंटारी रोड थाने की पुलिस ने दो वर्षों से फरार चल रहे हत्या के आरोपी 28 वर्षीय सिंटू कुमार यादव को बुधवार की रात में गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। हैदरनगर थाने के सिमरसोत गांव से सिंटू कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 30 वर्षीय जितेंद्र मेहता की हत्या के आरोपी मृतक की पत्नी मंजू देवी व अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हुसैनाबाद थाने के कजरात गांव निवासी मृतक जितेंद्र मेहता के पिता रामदेव मेहता ने अपनी बहू मंजू देवी आदि के खिलाफ प्राथमिकी कराई थी। जितेंद्र का अधजला और बिना सिर का शव उंटारी थाने के करकटा जंगल से बरामद किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...