गढ़वा, मई 9 -- केतार। लोहिया समता उच्च विद्यालय के पास सोना डोमिन के घर के बगल में मां की ममता को शर्मशार कर एक महिला अपनी दो वर्षीय बेटी को छोड़ कर फरार हो गई। काफी देर तक बच्ची के रोने और उसे लेने जब कोई नहीं आया तो रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पूछताछ शुरू की। दो वर्षीय बच्ची कुछ बता नहीं पा रही है। मुखिया प्रमोद महाजन ने बच्ची को बिस्किट वगैरह खाने को दिया। साथ ही उसकी सूचना बीडीओ प्रशांत कुमार और थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी को देकर बच्ची को सरकारी व्यवस्था नहीं होने तक सोना डोमिन को बच्ची की देखरेख करने का जिम्मा सौंप दिया गया। प्रखंड मुख्यालय में बच्ची को छोड़ कर भागने की घटना चर्चा का विषय बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...