चतरा, दिसम्बर 12 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कधे गांव से दो वर्षीय जुड़वा बच्चों में से एक बच्चे के लापता होने की घटना को 72 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। इससे परिजनों में रोष और चिंता बढ़ती जा रही है। ज्ञात हो कि मंधनिया पंचायत के कधे गांव निवासी झमन गंझु ने तीन दिन पहले थाना में मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि घटना की रात परिवार घर में सो रहा था, तभी उनकी पत्नी के पास सो रहे जुड़वा बेटों निलेश और दीपू में से निलेश को कोई अज्ञात व्यक्ति उठा ले गया। सुबह बच्चे के गायब होने का पता चलने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। शुरुआत में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए खोज अभियान चलाया, स्क्वाड डॉग और एसएसबी की मदद भी ली गई, लेकिन तीन दिन बाद भी जांच में कोई ठोस प्रगति नहीं हो सकी है। ग्रामीणों का कहन...