चम्पावत, मई 8 -- टनकपुर। वन विभाग ने साल प्रजाति की बहुमूल्य लकड़ी के साथ दो वन तस्करों को दबोचा है। दौगाड़ी रेंज चम्पावत वनप्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी रमेश चंद जोशी ने बताया कि साल प्रजाति की बहुमूल्य लकड़ी के हाथ से चिरान किए गए पांच पीस लकड़ी के साथ दो वन तस्करों को दबोचा है। तस्करों से लकड़ी जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...