फरीदाबाद, सितम्बर 30 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कॉर्ड की केवाईसी और एप्लिकेशन पूरी करने के नाम पर दो लोगों से करीब 3 लाख 50 रुपये से अधिक की ठगी कर ली। साइबर अपराध थाना बल्लभगढ़ ने दोनों मुकदमें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शाहपुर गांव के विष्णु दत्त ने बताया कि 11 जून 2025 को उसके पास के्रडिट कॉर्ड केवाईसी कराने के लिए फोन आया। उसने उसके संबंधित जरूरी कागजात उनके बताए नंबर पर भेज दिए। उसके बाद उनके क्रेडिट कॉर्ड से करीब 91 हजार रुपये निकल गए। इसी प्रकार सेक्टर-10 के निवासी नीरज मदान ने पुलिस को बताया कि उसके पास 27 अगस्त सुबह 10 बजे क्रेडिट कॉर्ड एप्लिकेशन पूरा कराने के लिए फोन आया। जिसमें उससे एक ऐप डाउनलोड करने के लिए बोला। इसके बाद उसके क्रेडिट कॉर्ड से 2 लाख 60 रपये कट गए। इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज करते हु...