हरिद्वार, जून 5 -- हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 152 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी अनीश पुत्र महमूद निवासी कस्साबान, ज्वालापुर को भैरव मंदिर धीरवाली मार्ग से 52 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं आरोपी दानिश पुत्र मुन्ना निवासी ज्वालापुर को ट्रांसपोर्ट नगर गेट सराय से 100 पव्वे देशी शराब व एक स्कूटी के साथ पकड़ा गया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...