फरीदाबाद, सितम्बर 26 -- फरीदाबाद,संवाददाता। साइबर ठगों ने दो लोगों को शिकार बनाकर चार लाख 47 हजार रुपए ठग लिए। एक को बैंक अधिकारी बनकर शिकार बनाया तो दूसरे को एपीके फाइल भेजकर पैसे ठग लिए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों का कुछ पता नहीं लग पाया है। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 84 पुरी प्रथम सोसाइटी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनकी पत्नी का सेक्टर के निजी बैंक में अकाउंट है। पत्नी के मोबाइल पर फोन आया और खुद को बैंक का मैनेजर बताते हुए कहा कि आपके अकाउंट की केवाईसी अपडेट नहीं है। केवाईसी अपडेट करने के बहाने उसने पूरी जानकारी हासिल कर ली और तीन अकाउंट से दो लाख 30 हजार रुपए निकाल गए। साइबर थाना सेंट्रल ने केस दर्ज कर लिया है। इसी प्रकार गुरूग्राम के गांव जाटौला निवासी ने पुलिस क...