फरीदाबाद, अक्टूबर 5 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने अलग-अलग तरीको से दो लोगों से करीब आठ लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर लिए हैं। सेक्टर-2 निवासी साहिल के पास 4 सितंबर को मैसेज आया कि उसने एक पॉलिसी करा रखी है। जिस पर बोनस दिया जा रहा है। इसके बाद पॉलिसी पर बोनस देने बहाने कंपनी के एक अधिकारी ने उसके साथ धोखाधड़ी करके 7 लाख 70 हजार 630 रुपये ठग लिए। घटना 4 सितंबर से 23 सितंबर के बीच हुई। इसी प्रकार भगत सिंह कॉलोनी के पवन मंडल ने बताया कि एक नामालूम व्यक्ति ने बैंक कर्मचारी बनकर उसके डेबिट कॉर्ड की वेरिफिकेशन करने के नाम पर 74 हजार 900 रुपये ठग लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...