लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। शहर निवासी एक व्यक्ति ने दो लोगों पर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुये रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहल्ला भारत भूषण कालोनी निवासी आकाश वर्मा पुत्र संतोष वर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि शनिवार की शाम 6 बजे गणेश विसर्जन की शोभा यात्रा निकल रही थी। इसी दौरान खुटार रोड निवासी आशु सक्सेना पुत्र महेश सक्सेना व प्रदीप गिरि पुत्र जानकी गिरि उसके साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने उक्त लोगों से उसे लात घूसों व बेल्टो से मारा पीटा। जिससे उसके चोटें आ गईं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...