रुडकी, नवम्बर 17 -- लहबोली गांव में ग्रामीण ने दो आरोपियों पर अपने खेत में मशरूम की फसल में आग लगाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजे जब वह अपने खेत पर पहुंचे तो फसल पूरी तरह जल चुकी थी। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद किए गए आरोपी साकिर और नूर निवासी लहबोली के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उमर फारुक निवासी ग्राम लहबोली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 नवंबर को वह दोपहर में घर पर भोजन करने के बाद अपने खेत की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने अपने ही खेत में धुआं उठते देखा। नजदीक जाकर देखा तो साकिर और नूर नामक दो आरोपी खेत के अंदर आग लगा रहे थे। पीड़ित किसान को देखते ही दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने तुरंत 112 पर कॉल किया। दमकल की गाड़ी आने ...