प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 8 -- लालगंज। अगई निवासी प्रकाश सरोज की तहरीर पर पुलिस ने बहरी (अगई) निवासी पवन तिवारी सहित दो लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि चार जुलाई की सुबह पीड़ित के घर पहुंचे और खेत में मेड़ बांधने के लिए कहने लगे। तबीयत ठीक न होने पर पीड़ित ने काम करने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर रात में नौ बजे करीब जब पीड़ित खेत की ओर गया था तो आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...