बलिया, अप्रैल 24 -- बलिया। देवरिया जनपद के भगवानपुर (करजहां) निवासी राम इकबाल राय की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। राम इकबाल ने पुलिस को बताया है कि ग्रीनफिल्ड-वे में मिट्टी भराई का काम मेरे फर्म के द्वारा कराया जा रहा है। मेरे फर्म में गोपालगंज (बिहार) जनपद के माझागढ़ थाना क्षेत्र डुमरिया गुथसिया निवासी पीयूष तिवारी उर्फ गोलू तथा सिवान (बिहार) जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के मैनीचर निवासी रौनक सिंह काम करता था। कुछ अज्ञात लोगों के साथ दोनों स्टोर से 19 सौ लीटर डीजल तथा फर्नीचर आदि सामान चोरी कर फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...