नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के हर किसी को हिलाकर रख दिया था। सुशांत अपनी दमदार एक्टिंग के चलते दर्शकों के दिलों पर राज करते थे। उनकी मौत पर आज भी कई सवाल खड़े होते हैं। सुशांत की मौत के बाद उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार अपने भाई को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रही हैं। इसी बीच अब श्वेता ने अपने हालिया इंटरव्यू में सुशांत की मौत से जुड़े कुछ ऐसे राज खोले, जिसे सुनकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।गर्दन पर नहीं था कपड़े का निशान श्वेता सिंह कीर्ति हाल ही में शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट का हिस्सा बनीं। इस दौरान उन्होंने कुछ चौंकाने वाले दावे किए। इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने बताया, 'आत्महत्या कैसे हो सकती है? जो पंखा था और जो बिस्तर था उसमें दूरी ही इतनी नहीं थी कि कोई इंसान अपना पैर लटका सके। अगर आपको...