गुड़गांव, नवम्बर 25 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। मंगलवार को गुरुग्राम में दो अलग-अलग स्थानों पर आत्महत्या की घटनाएं सामने आईं, जिससे शहर में हड़कंप मच गया। पालम विहार और सेक्टर 17/18 थाना क्षेत्र में दो युवकों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने दोनों मामलों में शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामलों की जांच शुरू कर दी है। पहली घटना पालम विहार थाना क्षेत्र की धर्म कॉलोनी में हुई। यहां 27 वर्षीय नरेंद्र नामक युवक ने मंगलवार सुबह अपने ससुराल में फंदा लगा लिया। नरेंद्र मूल रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के सिकंदरा गांव के रहने वाले थे और गुरुग्राम के सेक्टर 104 में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। वह एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले नरेंद्र ने अपनी गर्भवती पत्नी ...