सहारनपुर, जुलाई 10 -- देवबंद नगर और देहात में दो अलग अलग मामलों में दो व्यक्तियों ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि परिजनों की सक्रियता के चलते दोनों को बचा लिया। दोनों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। बुधवार को मोहल्ला पठानपुरा निवासी फरमान (35) को परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। फरमान के भाई मेहरबान कुरैशी ने बताया कि पत्नी से अनबन होने के चलते फरमान ने अपने पेट में छूरी मारकर आत्महत्या का प्रयास किया था। सीएचसी से फरमान को रेफर कर दिया गया। जिसका मेरठ के में उसका उपचार चल रहा है। वहीं, गांव कुलसत निवासी अजित (28)को भी सीएचसी में भर्ती कराया। पड़ोसियों ने बताया कि अजित अपनी माता के साथ गांव में रहता है। पड़ोसी विशाल के मुताबिक अजित ने बिजली के तार का फंदा बनाकर आत्महत्या का प्रयास किया। लेकिन इस दौरान उसकी माता...