उन्नाव, जुलाई 8 -- अलग अलग थाना क्षेत्रों में बीते 24 घंटे के दौरान दो लोगों ने आत्महत्या कर ली। बांगरमऊ में मजदूर ने फांसी लगाई। उधर सोहरामऊ में किसान का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। घरेलू कलह में युवक ने फंदे से लटक की खुदकुशी बांगरमऊ। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के खारपुरवा गांव के रहने वाले बाबूलाल का 28 वर्षीय बेटा रिंकू मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया था। देर रात परिजन कमरे पर पहुंचे तो रिन्कू का कमरे में फंदे पर शव लटका देख होश उड़ गए। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच बाद आवश्यक कार्रवाई की है। चर्चाएं हैं कि पत्नी के साथ कुछ विवाद चल रहा था। इससे तनाव में रहता था। मौत को लेकर पत्नी व एक बच्ची रो-रोकर बेहाल है। इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह न...