फिरोजाबाद, नवम्बर 10 -- थाना खैरगढ़ क्षेत्र के नगला कल्याण में मारपीट में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना खैरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगला कल्याण में गत दिवस नरेश चंद्र एवं सर्वेश कुमार पुत्रगण हेत सिंह के साथ गांव के ही युवकों ने मारपीट कर दी थी। जिसमें नरेश चंद्र एवं सर्वेश कुमार गंभीर रूप से घायल हुए थे । नरेश कुमार के पुत्र विनेश ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें इलाका पुलिस ने विकास कुमार पुत्र दलवीर सिंह, संजीव पुत्र रमेश चंद्र निवासी नगला कल्याण को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि गत दिवस ग्राम नगला कल्याण में हुई मारपीट की घटना में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...