गाजीपुर, नवम्बर 3 -- सैदपुर। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस व प्रशासन सख्त है। थानाक्षेत्र के भितरी सदूर निवासी खालिद और उसके भांजे फैजुल्ला सिद्दीकी के खिलाफ न्यायालय, उपजिला मजिस्ट्रेट, सैदपुर की ओर से धारा 129जी के तहत पाबंद किए जाने की कार्रवाई की गई है। मनबढ़ और अराजक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए ये कार्रवाई हुई है। उपजिला मजिस्ट्रेट, सैदपुर द्वारा जारी नोटिस में स्पष्ट बताया गया है कि आरोपी आम लोगों संग मारपीट कर शांति व्यवस्था भंग करने व मनबढ़ किस्म के अपराधी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...