गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद। अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों के मोबाइल फोन चोरी कर लिए गए। पीड़ितों की शिकायत पर संबंधित थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। राजस्थान के धौलपुर निवासी अश्विनी शर्मा का कहना है कि वह दिनांक बीते 12 सितंबर की शाम करीब सात बजे आरडी कॉलेज मुरादनगर की ओर से ऑटो में बैठकर गाजियाबाद आ रहे थे। इसी दौरान दुहाई के आसपास ऑटो रुकने पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। जब वह ऑटो चालक को किराया देने लगे तो घटना का पता चला, जिसके बाद उन्होंने मधुबन बापूधाम थाने में शिकायत दी। दूसरी घटना में रजापुर शास्त्रीनगर निवासी मोहम्मद आरिफ का कहना है कि बीते सितंबर की रात करीब 12 बजे से एक बजे के बीच वह परिवार के साथ घर के कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका मोबाइल फोन ...