लखनऊ, नवम्बर 23 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाजों ने पेटीएम के केवाईसी और क्रेडिट कार्ड का पिन कोड अपडेट करने के नाम पर दुकानदार सहित दो लोगों के खातों से करीब 1.50 लाख रुपये पार कर दिए। पीड़ितों ने अलीगंज व सआदतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अलीगंज के चौधरी टोला निवासी रामू ने बताया कि 15 नवंबर को एक अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आया। उसने खुद को पेटीएम कंपनी का एजेंट बताते हुए केवाईसी अपडेट करने को कहा। केवाईसी करने के दौरान उसने कुछ लुभावने ऑफर बताए और कहा कि ऑफर एक्टिव करने के लिए 1 रुपये का ट्रांजेक्शन करवाया। इसके बाद वह व्यक्ति 16 नवंबर को फिर आया और कहा कि केवाईसी में कुछ समस्या रह गयी है। इस बहाने उसने किसी दूसरे मोबाइल का उपयोग करते हुए उनके नाम एक फर्जी यूपीआई आईडी बनायी और जानकारी व अनुमति के बिना उनके खाते से अपने मोबाइल पर दो...