मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सकरा के विशुनपुर बघनगरी और पिपरी के दो लोगों के बैंक खाते से 1.63 लाख रुपये उड़ा लिये गये। इसको लेकर दोनों ने पीड़ितों ने सकरा थाने में साइबर ठगी की एफआईआर दर्ज कराई है। बैंक ट्रांजेक्शन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। विशुनपुर बघनगरी निवासी अहमद रजा ने पुलिस को बताया है कि उनके व्हाट्सएप पर बीते 17 सितंबर को एक लिंक आया था। उस पर क्लिक करने के बाद दो बार में खाते से 78 हजार 719 रुपये कट गये। बैंक में संपर्क करने पर साइबर फ्रॉड का केस दर्ज कराने का सुझाव दिया गया। पिपरी निवासी मो. जावेद ने बताया कि उन्होंने ना तो किसी लिंक पर क्लिक किया और नहीं कोई ओटीपी आया था, फिर भी खाते से 85 हजार रुपये फर्जी तरीके से निकासी कर लिये गये। इस संबंध में नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल के नंबर पर...