देवघर, सितम्बर 13 -- देवघर। साइबर ठगों ने एक महिला समेत दो लोगों के बैंक खातों से कुल 33 हजार रुपए की ठगी कर ली है। पीड़ितों ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पहला मामला देवघर कॉलेज व स्टेशन के समीप निवासी बिनोद यादव से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, बिनोद यादव के मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसमें खुद को बैंककर्मी बताने वाले व्यक्ति ने केवाईसी अपडेट करने का बहाना बनाकर उनकी बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल कर ली। उसके थोड़ी देर बाद उनके खाते से 18 हजार रुपए कटने का मैसेज आया। उन्होंने तुरंत बैंक से संपर्क किया, लेकिन तब तक पैसा कट चुका था। बिनोद यादव ने बताया कि कॉल करने वाले व्यक्ति ने बहुत विश्वास दिलाने वाले अंदाज़ में बात की और कहा कि अगर उन्होंने तुरंत जानकारी नहीं दी, तो उनका खाता ब्लॉक ...