अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़ । 90 वर्षीय वेला मार्ग निवासी इंजी. जगदीश प्रसाद शनिवार को दुनिया को अलविदा कर गए, पर जाते जाते दो लोगों की जिंदगी रोशन भी कर गए। शनिवार को मरणोपरांत परिवार की सहमति नेत्रदान कराया गया। देहदान कर्तव्य संस्था अलीगढ़ के अध्यक्ष डॉ एसके गौड़ ने सूचना मिलने पर डॉ श्रॉफ आई केयर वृंदावन के डॉ रोशन को सम्पर्क किया और सफलतापूर्वक नेत्रदान कराया। सचिव डॉ जयंत शर्मा ने कहा कि जल्द नेत्रदान होना दर्शाता है कि संस्था के प्रयासों से लोग जागरूक हो रहे हैं। इस अवसर पर डॉ उत्पल, डॉ महेश, डॉ सूफियान, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, सीपी मैसी, अजय राणा, एडवोकेट सौरभ अग्रवाल, धीरेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...