भदोही, नवम्बर 14 -- भदोही, संवाददाता। सुरियावां थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पांडेयपुर में हुई लूट की घटना में पुलिस को सफलता मिली। इस दौरान एक चार पहिया वाहन, एक बिना नंबर की बाइक तथा लूट के 95 सौ रुपये आदि बरामद किया गया। दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया जबकि दो की तलाश जारी है। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गत माह एक अक्तूबर को कड़ेदिन पांडेय निवासी कोल्हुआ पांडेयपुर, सुरियावां ने तहरीर दी थी। कहा था कि 30 सितंबर को कस्तूरीपुर स्थित मनीगंज रोड पर साढ़े आठ बजे रात को साइकिल से घर जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने जेब से मोबाइल एवं कुछ पैसे को झपट्टा मारकर छीन लिया था। मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपितों की पहचान की जा रही थी। गुरुवार की शाम मुखबिर की सूचना पर कोल्हुआ, पांडेयपुर गांव के बाहर खंडजा रोड से दो लूटर...