मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के बसंतपुर मलिकान से पुलिस ने छापेमारी कर दो लीटर देसी शराब के साथ अपनूप लाल पासवान व नशेड़ी बड़कागांव निवासी सहेंद्र सहनी को गिरफ्तार किया है। अपर थानाध्यक्ष नितेश कुमार के बयान पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि अपनूप लाल पासवान शराब की खरीद-बिक्री करता है। इसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसी दौरान सहेंद्र को नशे में झूमते हुए पकड़ लिया गया। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...