बाराबंकी, मई 19 -- दरियाबाद। दरियाबाद थाना क्षेत्र के अलियाबाद में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर तेल कम नापने का मामला सामने आया है। अयोध्या जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटरंगा गांव निवासी रूपेश वर्मा पुत्र शेर सिंह वर्मा का गांव में ही पालेसर है। वह पिछले चार महीने से अलियाबाद के बेलहरी स्थित एस के ऑटोमोबाइल्स एचपी पेट्रोल पंप से डीजल लेकर जाते थे। सोमवार को डीजल डलवाने के बाद युवक को पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मचारी द्वारा पर्ची भी दी गई। जिसके अनुसार युवक को एक हजार रुपए में 11.32 लीटर डीजल मिलना था। डीजल मिलने के बाद युवक को डीजल कम लगा। इसलिए उसने पेट्रोल पंप पर ही डीजल की दोबारा नाप कराई। नाप में युवक को 2 लीटर डीजल कम मिला। जिसके बाद युवक ने डॉयल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से डीजल वापस कराकर रु...