नोएडा, अक्टूबर 4 -- ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर के देवला गांव से लापता दो किशोरी को पुलिस ने हरिद्वार से सकुशल खोज निकाला। दोनों किशोरी सहेलियां हैं और घर से नारज होकर निकलीं थीं। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि देवला गांव में रहने वाली दो किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गईं। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की। पुलिस और मिशन शक्ति की टीम ने तुरंत दोनों लड़कियों का पता लगाया और आठ घंटे में हरिद्वार से बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में लड़कियों ने बताया की परिजनों के डांटने पर वह घर से निकली थीं। मिशन शक्ति टीम ने दोनों लड़कियों की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उनकी काउंसलिंग की। उन्हें समझाकर घर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...