बदायूं, नवम्बर 8 -- बिल्सी। शुक्रवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय पर दो दिवसीय विद्युत बिल सुधार कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 24 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें बिल से संबंधित 17 शिकायत आई। सभी का मौके पर समाधान किया गया। मीटर खराब होने की तीन शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारित किया गया। साथ ही एक शिकायत मीटर नंबर अपडेट की एवं एक शिकायत लोड घटाने क़ी प्राप्त हुई। एक मोबाइल नंबर अपडेट करने क़ी आई। जिन्हे मौके पर निस्तारित किया गया। एक शिकायत चेक मीटर से संबंधित प्राप्त हुई। उसे अग्रिम कार्यवाही के लिए सहायक अभियंता मीटर को भेजा गया है। कैंप में 108 उपभोक्ताओं से दो लाख 34 हजार रुपए क़ी राजस्व वसूली भी की गई। इसके अलावा 19 उपभोक्ताओं के बकाए पर संयोजन काटे गए। अवर अभियंता ने बताया कि बिना बिल जमा कराए विद्युत ...