कानपुर, नवम्बर 18 -- सरसौल। नर्वल में क्राइम ब्रांच और नर्वल थाने की टीम ने जुआ खेल रहे 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितो के पास से दो लाख की रकम समेत मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा आरोपितो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। नर्वल थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पाल ने बताया कि मंगलवार शाम कस्बे के पाली क्षेत्र मव सूचना के आधार पर नर्वल थाने और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर जुआ खेलते 13 आरोपितो को पकड़ा। पूछताछ में आरोपितो ने अपने नाम जगरूप, बच्चा सिंह, आनंद सिंह, ललित त्रिवेदी, अफसार, गोविंद वर्मा, निवासी पप्पू सिंह, अभिनव, राजेश सिंह, लाल सिंह, सोनू राजपूत, अनिल वर्मा, छोटू सुक्ला उर्फ शुभम बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितो के पास से दो लाख रुपये, दस मोबाइल और ताश की गड्डी बरामद हुआ। आरोपितो ...