गाज़ियाबाद, सितम्बर 12 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने शुक्रवार को दो लाख रुपये कीमत की 524 लीटर शराब को नष्ट किया। पुलिस ने यह शराब चेकिंग के दौरान शराब तस्करों से बरामद की थी। सीजेएम के निर्देश पर गुरुवार को थाना परिसर में शराब को नष्ट किया गया। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि इंदिरापुरम थाना पुलिस ने पिछले काफी समय में शराब तस्करों को पकड़कर उनसे देशी और विदेशी 524 लीटर शराब जब्त की थी। इन मामलों में कोर्ट की अनुमति लेने के बाद शुक्रवार को यह शराब नष्ट की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...