हजारीबाग, जनवरी 31 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि डीसी नैंसी सहाय के अवैध शराब के निर्माण,बिक्री और संचय के विरुद्ध छापामारी निर्देश के आलोक में सहायक आयुक्त उत्पाद शिव कुमार साहु के मार्गदर्शन में हजारीबाग जिला उत्पाद टीम एवं गृहरक्षकों ने बरही थाना अंतर्गत ग्राम बरहीडीह, बरही चौक एवं आसपास के होटल एवं घर में छापेमारी की गई। इस दौरान अवैध विदेशी शराब, स्पिरिट, भारी मात्रा में खाली बोतल, ढक्कन बरामद की गई। जिसकी अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपये है। घटनास्थल से तीन आरोपी कृष्णा गुप्ता, गोलू केशरी, संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों को सुसंगत धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।। एक अन्य आरोपी छोटे साव के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है। यह जानकारी उत्पाद विभाग के एसआई सुमीत कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान...