रामपुर, जनवरी 13 -- पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन के लिए फिर अभियान चलाया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन की तिथि छह फरवरी के स्थान पर अब 28 मार्च कर दी है। अभी तक चले अभियान में 29 हजार से अधिक दावे-आपत्तियों को निस्तारण किया था, वहीं अब दो लाख डुप्लीकेट मतदाताओं का फिर से सत्यापन करके सूची तैयार की जाएगी। जिले में 680 ग्राम पंचायतों में पुनरीक्षण अभियान के बाद 1361661 मतदाताओं की सूची तैयार की गई थी। छह जनवरी तक चले अभियान में 29 हजार दावे-आपत्तियों का निस्तारण करके मतदाता सूची प्रकाशन की तैयारी की जा रही थी, लेकिन सात जनवरी को निर्वाचन आयोग ने अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन की तिथि 28 मार्च कर दी। इसके साथ ही दो लाख से अधिक डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान के लिए 20 फरवरी तक सत्यापन और ...