सुपौल, फरवरी 21 -- सुपौल, निज संवाददाता। एसएसबी 45वीं बटालियन जवानों ने भीमनगर चेकपोस्ट पर ड्यूटी के दौरान दो युवकों को दो लाख भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया। कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर गुप्त सूचना मिली कि इंडो-नेपाल सीमा पिलर संख्या 206/7 के पास दो युवक बोलेरो से भारतीय मुद्रा लेकर नेपाल जाने वाले हैं। सूचना मिलते ही भीमनगर चेकपोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात जवानों को चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया। कुछ देर बाद बोलेरो को आते देखा गया। गाड़ी को रोककर जवानों ने तलाशी ली तो दो लाख भारतीय मुद्रा बरामद हुआ। जवानों ने मौके से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मधेपुरा जिला के अंजू कुमार और सुरेश कुमार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...