समस्तीपुर, फरवरी 8 -- विद्यापतिनगर। प्रखंड के जगन्नाथ कोल्ड स्टोरेज में आलू भंडारण के लिए बुकिंग शुरू की गयी। शुभ मुहूर्त के दौरान विद्वान आचार्य ने हवन कर मशीनों की पूजा की। इसके अलावा कोल्ड स्टोर के सभी तीनों चैंबरों में पूजा अर्चना की गई। बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर किया जा रहा है। किसानों को भंडारण के बुकिंग के लिए प्रति बोरी 5 रुपए की बुकिंग रशीद कटाना होगा। स्टोर में दो लाख बोरी का भंडारण किया जाएगा। मुहूर्त के दौरान प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी, मिथिलेश कुमार, नागेंद्र कुमार आदि प्रमुख थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...