फरीदाबाद, जुलाई 11 -- फरीदाबाद। वन विभाग ने जिले के हरा भरा बनाने की मुहिम के तहत पौधा वितरण काम शुरू कर दिया। इसके साथ ही विभाग ने पौधरोपण को अपग्रेड किया है। इसके अनुसार पौधरोपण व वितरण को दो गुना कर दिया गया है। वन विभाग ने एक लाख चार हजार से बढ़ाकर 2.30 लाख कर दिया है। जिले में मानसून बारिश तीन से दिन से हाे रही है। इसके साथ ही वन विभाग ने पौधरोपण के लिए पौधा वितरण का काम शुरू कर दिया है। वन विभाग ने अब 75 हजार पौधे वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। लोग अपना आधार कार्ड दिखाकर वन विभाग की नर्सरी से निशुल्क पौधे प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा पौधागिरी योजना के तहत स्कूल छात्रों को 50 हजार पौधे दिए जाएंगे। स्कूल प्रबंधन ने अपने लेटर हेड पर पत्र लिखकर पौधे प्राप्त कर सकेंगे। --- तालाबों और खाली जगह पर लगेंगे 65 हजार पौधे वन विभाग ने जल ...