बक्सर, मार्च 19 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। दहेज में दो लाख नकद, बुलेट और एसी के लिए विवाहिता को ससुराल से मारपीट कर निकाल दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने इस संबंध में महिला थाना में पति सहित ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। औद्योगिक थाना के साहोपारा निवासी 32 वर्षीया महिला के मुताबिक उसकी शादी 11 मई 2017 को कैमूर जिला के दुर्गावती थाना के पीपरा कर्णपुरा निवासी कृष्णकांत त्रिपाठी के साथ हुई थी। शादी के एक माह बाद ससुराल के लोग दो लाख नकद, एसी और बुलेट बाइक मांगने लगे। इसके लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। मारपीट की जाने लगी। अप्रैल 2023 में पति ने पुल से गिरा मार डालने का प्रयास भी किया। 8 सितंबर 2024 की भोर में उसे मारपीट कर उसके गांव के पास पड़री चट्टी पर लाकर छोड़ दिया...