बगहा, मई 22 -- बेतिया। साठी थाना के गोनाही गांव में दो लाख रुपये दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट कर प्रताड़ित करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। गोनाही निवासी अर्जुन साह की पत्नी मधु देवी ने अपने पति अर्जुन साह, ससुर नारायण साह, सास सीता देवी, अर्जुन के भाई प्रमोद साह, चंदन साह के खिलाफ साठी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। विवाहिता ने एफआईआर में बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2022 में अर्जुन साह से हुई। पति अक्सर गांजा व चरस पीकर आता है और मारपीट करता है। अन्य आरोपितों के साथ मिलकर उससे मारपीट करता है। पति व ससुराल वाले दो लाख रुपये मायके से मांग कर लाने का दबाव बनाते हैं। पैसा नहीं मिलने के चलते पति समेत अन्य उसे प्रताड़ित करते हैं ।मधु देवी ने बताया है कि पूर्व में आरोपित मारपीट कर उसका पैर तोड़ने और गला दबाकर हत्या करने का भी प्रयास कर चुके...