फतेहपुर, दिसम्बर 25 -- थरियांव। कोहरे और ठंड की आड़ में चोरो ने तीन घरो में नकब लगा दी। जेवरातों समेत हजारों की नकदी चोरी कर रफुचक्कर हो गए। सुबह चोरी की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम पहुंची। मामले की छानबीन में टीम जुटी है। थाना क्षेत्र के उदईसराय गांव में बीती रात तीन घरो में नकब लगाकर लाखो की चोरी हो गई। सुरेंद्र ने के घर से एक हाफ पेटी, दो नग, पायल और एक साइकिल चोरी हो गई। चाचा संतु के घर से 16 हजार की नकदी समेत आठ नग चांदी की लच्छी, चार नग बिछिया चोरी कर ले गए। इसी के साथ पड़ोसी गया प्रसाद के घर भी नकब लगाकर चोरी का प्रयास किया गया। नकब लगाते समय घर के पास बंधी भैंस चिल्लाने लगी। जिस पर चोर मौके से भाग खड़े हुए। वहीं परिजनों की भी नींद खुल गई और चोरी नहीं हो पाई। पीड़ितों की तह...