प्रयागराज, सितम्बर 23 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग की ओर से मंगलवार को जंघई बाजार में छापेमारी की गई। इस दौरान एक्सपायरी डेट की 1965 किलोग्राम नमकीन को नष्ट कराया गया, जिसकी बाजार कीमत एक लाख 96 हजार 500 रुपये बताई जा रही है। वहीं संदिग्ध होने पर 24720 रुपये की 206 किग्रा नमकीन को सील किया गया। खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने जंघई में छापा मारा। जंघई बाजार स्थित रिमझिम फूड प्रोडक्ट का निरीक्षण कर नमकीन का एक सैंपल लिया गया और कुल 206 किग्रा नमकीन सील की गई जिसका अनुमानित मूल्य 24720 रुपये बताया गया। परिसर में रयी पुरानी और खराब 1965 किलोग्राम नमकीन जिसका अनुमानित मूल्य 1,96,500 रुपये बताया गया को खाद्य कारोबारी व्यापार मंडल जंघई के अध्यक्ष, महासचिव, महाम...