मेरठ, सितम्बर 24 -- कपड़ा व्यापारी से बदमाशों ने दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी। व्यापारी ने इंकार किया तो बदमाश उसके घर पहुंचे और उसके भाई को उठाकर ले गए। एक कमरे में बंद कर उसे बुरी तरह पीटा। जिससे युवक के हाथ-पैर की हड्डी टूट गई। शोर मचाने पर बदमाश उसे छोड़कर भाग गए। लोहियानगर के लक्खीपुरा निवासी कपड़ा व्यापारी नाजिम ने बताया कि 20 दिन से उसके मोबाइल पर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी। मना करने पर हत्या की धमकी भी दी जा रही थी। व्यापारी ने बताया कि धमकी देने वाले क्षेत्र के बदमाश जावेद उर्फ कचरा, शेरा, खोली, शावेज व सारिक नाई है। आरोपियों ने बीते एक सितंबर को घर आकर भी रंगदारी मांगी और पिस्टल तान दी। आरोप है पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। सोमवार रात जावेद कचरा अपने साथियों संग व्यापारी के घर पहुंचा। नाजिम नहीं मिला तो वह उसके भा...