लखनऊ, अगस्त 1 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में शनिवार को अहिबरनपुर, राधाग्राम, रजनीखंड, रतनखंड, महानगर, चिनहट व वृंदावन सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान लेसा आरडीएसएस योजना के तहत फीडर व ट्रांसफार्मर में मरम्मत कार्य करेगा। इस दौरान करीब दो लाख आबादी प्रभावित होगी। लेसा के अहिबरनपुर उपकेंद्र के शिवलोक और घना का पुरवा में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। राधाग्राम उपकेंद्र के चांद होटल के पास सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली गुल रहेगी। रजनीखंड और रतनखंड उपकेंद्र के सभी 11 केवी फीडर पेड़ कटिंग और ट्रांसफार्मर के अनुरक्षण कार्य के कारण 02 से 07 अगस्त तक सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक आंशिक बिजली बंद रहेगी। महानगर सुभाष पार्क उपकेंद्र पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। चिनहट के शिवप...