उरई, नवम्बर 15 -- आरपीएफ को मिला यात्री का पर्स, लौटाया उरई। आरपीएफ ने ऑपरेशन अमानत के तहत एक सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। बीती 14 नवम्बर 2025 को गाड़ी संख्या 12944 के प्रस्थान के बाद प्लेटफार्म नंबर तीन के झांसी एंड पर हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश पटेल को एक पर्स मिला। उन्होंने बिना विलंब किए पर्स को कार्यालय में उप निरीक्षक देशराज सिंह के पास जमा किया। पर्स की जांच में कुल 6300 रुपये नकद, सतीश चंद्र गुप्ता के नाम का आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस तथा कुछ महत्वपूर्ण फोटो बरामद हुए। पर्स स्वामी सतीश चंद्र गुप्ता निवासी राजेंद्र नगर उरई शनिवार को थानेे पहुंचे। सत्यापन के बाद पर्स दिया गया। डीआरएम अनिरुद्ध कुमार ने इस कार्रवाई की सराहना की। ठेकेदार व रेल कर्मचारी में विवाद, हुई नोंकझोंक उरई। कानपुर एंड पर निर्माणाधीन फ्ल...