गाज़ियाबाद, मई 20 -- ट्रांस हिंडन। छह ई-बसों की बैटरी खराब होने से दो रूट पर बसों का परिचालन बंद हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि इन रूटों पर यात्रियों की संख्या भी बहुत कम है। इसलिए बसों को ठीक करा दूसरे रूटों पर लगाया जाएगा। कौशांबी डिपो से गोविंदपुरम और मुरादनगर में पावन चिंतन धारा आश्रम के रूट पर तीन-तीन ई-बसों का परिचालन किया जा रहा था। करीब 20 दिन पहले इन बसों की बैटरी खराब हो गई, जिसके चलते बसों नहीं चलाई जा रही हैं। अब अधिकारियों का कहना है कि इन दोनों रूटों पर ही यात्रियों की संख्या बेहद कम है। इसलिए बसों को ठीक कराने के बाद दूसरे रूटों पर लगाया जाएगा। इसकी समीक्षा भी की जा रही है कि किन रूट पर सबसे ज्यादा यात्री रहते हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक केएन चौधरी का कहना है कि यात्रियों की संख्या इन दोनों रूट पर काफी कम है। दूसरे रूट पर य...