लखनऊ, मई 11 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राजस्व परिषद ने दो राजस्व निरीक्षकों को नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नति दी है। इसके साथ ही इनका तबादला भी कर दिया गया है। आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद मनीषा त्रिघाटिया ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक सत्येंद्र शुक्ला और नगीना सिंह को पदोन्नति दी गई है। सत्येंद्र का तबादला कन्नौज से झांसी और नगीना का जौनपुर से मिर्जापुर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...