जमशेदपुर, जुलाई 29 -- कोल्हान विश्वविद्यालय एवं जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में यूपीएससी की ओर से नियुक्त कुलसचिव की ज्वाइनिंग का मामला अब विवादों में घिरता जा रहा है। दोनों विश्वविद्यालय प्रशासन इनकी ज्वाइनिंग नहीं करा रहे, जबकि जेपीएससी से इनकी ज्वाइनिंग का नोटिफिकेशन हुए करीब दो महीने होने जा रहे हैं। वहीं, अब इनकी नियुक्ति में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं होने का नया बवाल खड़ा हो गया है। इससे नियुक्ति और ज्वाइनिंग को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। छात्र संघ ने नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती देने का एलान कर दिया है। गौरतलब हो कि झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 6 जून 2025 को कोल्हान विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के साथ विवि में कुलसचिव की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी। इसके बावजूद अबतक नव नियुक्त कुलसचिव ने योगदान नहीं किया है। बताते चलें क...