धनबाद, जून 7 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड सेंटर के लिए शुक्रवार का दिन राहत भरा रहा। ब्लड की किल्लत से जूझ रहे सेंटर को दो रक्तदान शिविरों में 31 यूनिट ब्लड मिला है। एक शिविर बेकारबांध स्थित पूजा टॉकीज में आयोजित किया गया था। यहां 27 यूनिट रक्तदान हुआ। वहीं दूसरा शिविर सिजुआ में लगा था। इसमें चार यूनिट ब्लड मिला। इससे ब्लड सेंटर को आंशिक राहत मिली है। आज बिग बाजार में कैंप धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ब्लड सेंटर की ओर से शनिवार को सरायढेला स्थित ओजोन गैलेरिया (बिग बाजार) में मेगा रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में काफी रक्त संग्रह की उम्मीद है। ब्लड सेंटर के विभागाध्यक्ष डॉ बीके पांडेय ने लोगों से इस शिविर में आकर रक्तदान करने की अपील की है। बुधवार को सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर बुधवार को सदर अस्प...